जिस शख्स के चेहरे पर खामोशी छा जाती है उस शख्स को फिर खामोशी शायरी ही पढ़ना पसंद होती है। खामोश इंसान अक्सर अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर खामोशी शायरी ही लगाना पसंद करता है। आप भी किसी दर्द के चलते खामोश हो चुके हो और आपको भी तलाश है खामोशी शायरी इन हिंदी (khamoshi shayari in hindi) की तो आप एक सही लेख में आए हो। हमने इस पोस्ट में बेहतर से बेहतर खामोशी शायरी लिखने की कोशिश की है और हमने यह संग्रह खामोशी शायरी पर बड़ी मेहनत से लिखा है।
क्या आप वाकई में खामोश है? अगर आप खामोश है तो आप बिना समय गवाएं इस पोस्ट की शायरी को पढ़ना आरंभ कर सकते हो। आप इस पोस्ट में खामोशी शायरी (khamoshi shayari) पढ़ने का आनंद ले सकते हो। अगर आपका दिल खामोश है तो आप इस पोस्ट की दिल की खामोशी शायरी को पढ़ सकते हो।
खामोशी शायरी इन हिंदी (khamoshi shayari in hindi)
मै खामोश हो गया हूं इस कदर …
अब हर एक आवाज मुझे जख्म देती हैं….🤞
कुछ लोगों को लगता है
मुझे उनकी चलाकियांन
समझ नही आती,
में बड़ी खामोशी से देखता हूं उनको अपनी नजरो से गिरते हुए।
ये खामोश से लम्हें
ये गुलाबी ठंड के दिन
तुम्हें याद करते-करते
फिर एक और चाय तुम्हारे बिन।
खामोशी शायरी 2 लाइन
गुमनाम चेहरे और खोई सी बातें
हम ग़म भरे आशिक है हर तरफ खामोशी ही पाते।
ये तुम्हारी ही सजा की इन्तहा थी ..
तुम थे मेरे सामने और ..खामोशी बेइन्तहा थी।
उतार दिया मोहब्बत का चोला
अब हम खामोशी में जीना पसंद करते है।
कुछ हादसे खामोश कर देते हैं
वरना गुफ़्तगू किसको नहीं आती….!
🖤🥀
Two line khamoshi shayari
क्या लिखूं आज तुम्हारी तारीफ में,
लफ्ज़ खामोश है तुम्हारी याद में…❤💫।
तेरे जाने के बाद हमारा ये दिल खाली सा है
और हम खामोश है।
यह शायरियां ही गवाह है, की
दिल लगाने वाले तबाह
जब भी कोई पूछता है आज कल कहां है वो
मैं खामोशी से अपने दिल पर हाथ रख देता हूं।
बहुत जोर से हंसे थे हम बड़ी मुद्दतों के बाद,
फिर किसी ने उसका नाम हमारे सामने ले दिया। 🥲💔🥀
कोई उम्मीद बाकी थी ही नहीं
इस वजह से हमे खामोश ही रहना पड़ा।
जिंदगी खामोशी शायरी
वो फूलों जैसी खामोश लड़की
मैं तितलियों जैसा उसका दिवाना।
खामोश रहना सिखाते है अक्सर वो ही
जिनसे हम बहुत बातें करना चाहते हैं!!
खामोश रहना भी हमसे सहा नहीं जाता
तुमसे दूर भी तो हमसे रहा नहीं जाता
कर लो ना बात हमसे किसी बहाने से
इंतजार कर रहे हैं हम एक जमाने से।
मुस्कुरा के जीने की कोशिश
करता हूँ पर दर्द इतना है की खामोशी पीछा ही नहीं छोड़ती।
रहना तो चाहते थे साथ उनके
पर इस ज़माने ने रहने ना दिया
कभी वक़्त की खामोशी मे खामोश रहे
तो कभी खामोशी ने हमे कुछ भी कहने ना दिया।
कुछ वक्त खामोश होकर
भी देख लिया हमने…
वाकई में लोग भूल जाते है।
आईना देखा तो खुद
से मुलाकात हो गई
आईना भी खामोश था मेरी तरह।
Waqt khamoshi shayari
मेरा गम जानते है सिर्फ दो ही लोग
आईने में वो आदमी और एक मैं😭
सब शायर खामोश हैं ऐसे,
किसी बेवफा 💃 ने ज़हर_दे 😰 दिया हो जैसे…😤😏
अपने अल्फाजों में ज़हर रखता हूं,
हूं खामोश मैं,पर कहर लिखता हूं ।
🌺
हमारे इस दिल के जख्म को
आप खामोशी में समझ पाए तो बात बने ।
दिल की खामोशी शायरी
मुझे खरोच तक देना नहीं आया
लोग तो ज़ख्मों पे ज़ख्म दे देते है।
ख़ामोश हो जाते है
अक़्सर सवालों पर मेरे…
वो❤…
सुना है आजकल वो किसी और के सवालों का जवाब ,
लाजवाब देते है…❤।
हमे दर्द देने के लिए,
तो सारा ज़माना है
हमारी खामोशी समझने के लिए कोई नहीं है।
रूठी खामोशी शायरी
क्यों बुलाते हो,अपनी महफ़िल में हमे
हमारे आने से ही महफिल में खामोशी छा जाती है।
यूं ही कागज पर नहीं लिखते
कुछ राज़ मोहब्बत के
खामोशी को समझने वाला यहां कोई नहीं है।
मेरी जिंदगी में …
मेरे दिल में
खामोशी सी ही खामोशी है।
खामोशी शायरी 4 लाइन
खामोश रह कर अदाओं से मदहोश करती हो.
♥️✨💯🤔
तुम्हारी आँखें यह कहती है
तुम मुझपर मरती हो।
कभी कभी,जब खुद से बात करता हूं।
तब समझ में आता है कि कोई नहीं है इस जहां में खुद का खुद के अलावा।
Heart touching khamoshi shayari
जब बहुत कुछ होता है कहने को
तब इंसान अक्सर ख़ामोश ही
रहने लगता है।
शब्द तो छलावा है,
तुम मेरा खामोशी पढ़ो।
जिसे दूर जाना है
तुम जाने दिया करो
रिश्ते प्यार मे ही अच्छा लगता है
मजबूरी में नहीं❤️😊
अर्ज़ किया है
हम खामोश क्या हुए
दुनिया वाले हमें भूल ही गए।
मेरी खामोशी शायरी
हर शाम जी करता है तुम्हारा हाथ पकडकर
शहर के फुटपाथो पे यूँ हीं खामोश चले जाए।
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
❤️🔥❤️🔥❤️🔥
लेकिन तुमने तो हमसे इतना भी न
पूछा की खामोश क्यों हो.. !!
2 line khamoshi shayari | khamoshi shayari 2 line
मेरा खामोशी से कोई वास्ता नहीं है
पर मुझे मोहब्बत के तोफे में खामोशी मिली है।
फिर वही शाम की तन्हाई वही अंधेरा कमरा
बुझे खामोश चरागों की
तरतीब लिए बैठा हूँ।
अजीब हैं मेरा अकेलापन
न तो खुश हूँ,
न ही उदास हूँ,
बस खाली हूँ
और खामोश हूँ…!!
बेवजह खामोशी शायरी
खामोशी से बिखरना
आ गया है।
जीते जी दिल भी
मर गया है।
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूं तो बाते पूरी हो जाती है 🫶❤️🔥🫶♥️
तुम में , तुम से , तुम पर ही
मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।
Sad जिंदगी खामोशी शायरी
दो नावों पर सवार है मेरी ज़िन्दगी ….
एक उदासी और दूसरी खामोशी।
सब से ज्यादा बातें….
दो खामोश लोग के बीच होती है!!
तेरी खामोशी, अगर तेरी मज़बूरी है,
तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है!!
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट की खामोशी शायरी को पढ़ लिया है तो हम बड़े यकीन के साथ यह कह सकते हैं कि आपको इस लेख की खामोशी शायरी, Khamoshi Shayari 2 line पसंद आई होगी और हम आपको इस लेख की खामोशी शायरी पढ़ने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। हम शायरी बड़ी मेहनत से लिखते है और जब हमारे द्वारा लिखी गई शायरी को कोई भी पढ़ता है तो हमे दिल से अच्छा लगता है।
2 thoughts on “Best 110+ खामोशी शायरी इन हिंदी (khamoshi shayari in hindi)”