Best 120+ हनुमान शायरी हिंदी | Hanuman ji shayari Status in Hindi (2025)

Photo of author

By Simplehelp

नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तो आपका स्वागत है हमारे इस लेख में यह लेख हनुमान जी के भक्तों के लिए बहुत ज्यादा खास होने वाला है। यह लेख हनुमान जी के भक्तों को बहुत ज्यादा पसंद भी आयेगा। इस लेख में हमने हनुमान जी के भक्तों के लिए Jai Hanuman Shayari, Hanuman ji Shayari 2 line, Hanuman Statue, Hanuman Quotes आदि शेयर करे है। अगर आप भी हनुमान जी के भक्त हो तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए।
मैं भी हनुमान जी का बहुत बड़ा भक्त हूं और मुझे हनुमान जी की शायरी लिखना भी बहुत ही ज्यादा पसंद है। इस वजह से में आपके लिए हनुमान जी की शायरी लिख कर शेयर करता हूं। आप इस शायरी को पढ़ सकते हो इसी के साथ आप इस लेख की शायरी को अपने WhatsApp Status में भी लगा सकते हो।

हनुमान शायरी हिंदी

Hanuman ji shayari Status

 

हाथ की लकीरों पर नही
हनुमान जी पर भरोसा रखो।
Hanuman ji shayari Status

 

जिंदगी जब हनुमान जी पर फिदा हो जाती है
सारी मुश्किल जीवन से जुदा हो जाती है…!!
❣️सैकड़ो दर्द मंद मिलते है
काम के लोग चंद मिलते है
जब मुसीबत आती है
एक हनुमान जी के सिवाय
सबके दरवाजे बंद मिलते है… !! ❣️
हम अपने सारे खतरे हनुमान जी पर
छोड़ देते हैं
क्योंकि मेरे हनुमान जी सारे खतरों
को मरोड़ देते हैं
जब भी आते हैं मेरे महबूब
मेरे सामने यार
हम वक्त नहीं देखते घड़ी भी
तोड़ देते हैं।

Hanuman ji shayar

हे हनुमान दीदार तेरा हो जाये
तो सुकूँ मिल जाये,
नब्ज़ रुक जाए मेरी
रूह तुझमें मिल जाये..!!
हनुमान जी जी कहते हैं
किसी से प्रेम करो तो
ऐसा करो की
वो आपको मिले या ना मिले
लेकीन उसको आपका प्रेम हमेशा याद रहे…..
अपनी औकात भूल जाऊ इतना अमीर भी नही हूँ मैं मेरे हनुमान जी ,
और कोई मेरी औकात बताए
इतना फकीर भी नहीं हूँ मै…..❤🌸💫

तन की जाने , मन की जाने ,
जाने चित की चोरी
उस हनुमान जी के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी !!

कहां से लाऊं इतना सब्र हनुमान जी,
कि वो किसी और के साथ भी रहे
और मुझे फर्क भी ना पड़े…🌸

हनुमान जी शायरी 2 लाइन

Hanuman ji shayari Status

 

तुम दुआ माँगो… हम तुम्हें माँगते हैं…
हनुमान जी से… कुछ क़ीमती माँगते हैं…!!
Hanuman ji shayari Status

 

जिंदगी अस्त व्यस्त..,
लेकिन..हनुमान जी के नाम से हम मस्त…..!!
Hanuman ji shayari Status

 

मेरी दुनियां है वहां तक
हनुमान जी का साथ है जहां तक
Hanuman ji shayari Status

 

हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ हनुमान जी नहीं वहाँ हम अकेले हैं।

Hanuman ji shayari Status

 

दुनियाँ भर का सारा सुकून,,
हनुमान जी तुम्हारें चरणों मे है…!!
❤️🌻

हनुमान शायरी हिंदी Attitude

वक्त के साथ सबको बदलते देखा है
पर हनुमान जी आपकी शरण आने के बाद
वक्त को खुद बदलते देखा है !!
तेरा दर हो…
मेरा सर हो….
ये मोहब्बत बस यू ही….
उम्र भर हो हनुमान जी……….
रहमत अगर तेरी लिखने लगूं तो
लग जाये साल हजार,
मेरी कलम तो छोटी है हनुमान जी और
तेरी महीमा अपरम्पार !!
डिप्रेशन से परेशान होने वाली दुनियाँ मे,
हनुमान जी को याद करना सुकून दायक है..❤️🌻

हनुमान शायरी फोटो

जब सब हों तो हनुमान जी को मत भूलना,
जब कोई ना हो तब हनुमान जी को याद रखना…❤🌸💫
जो ठीक लगे बो ही देना हनुमान जी,
हमारा क्या है हम तो
कुछ भी मांग लेते है।।
जिंदगी का पता नही हनुमान जी कहाँ ले जाये••
बस ख़्वाहिश इतनी है कि••••••••••✨🌿
इसका आख़िरी ठिकाना आपका दरवार हो !!
हर ठोकर पर मुझे
यह एहसास हुआ कि,
हनुमान जी तेरे बिना मेरा कोई नहीं…..❤✨🌸💫
महसूस करके देखो हनुमान जी हर पल हमारे साथ हैं,
दिखते नहीं कहीं लेकिन सर पर
उन्हीं का हाथ है…❤️🌸✨💫
जब रास्ते बंद नजर आते हैं
मंजिलें खो जाती हैं
मुझे हनुमान याद आते हैं ❤
हर एक पर उसकी ही छाया हैं
जिसे कोई ना समझे
वही हनुमान जी की हैं माया।
कर्ता करे
न कर सकै
शिव करै
सो होय,
तीन लोक
नौ खंड में
हनुमान जी से
बड़ा न कोय…

Hanuman ji shayari 2 line Attitude

रोज सबेरे उठ कर
हनुमान जी का नाम लिया करो…..
दु:ख में सुमिरण, सुख में चिंतन,
हनुमान जी का किया करो ….
जिंदगी में चाहे जितना तूफान आ जाए,
तेरी भक्ति यूंही करते रहेंगे हम हनुमान जी।
मोहब्बत को इश्क और इश्क को जुनून मिला।
हनुमान जी को याद किया तब जा कर सुकून मिला…!
तेरे ही रंग ओढकर मैं तो खुशनुमा हूँ,
तू ही तू है मुझ में मेरे हनुमान जी मैं कहां हूं….. ❤
दर्द अगर तपती रेत है तो हनुमान ठंडी हवा हो आप….
इम्तिहान अगर जख्मों से है तो
हनुमान मेरी दवा हो आप….!!
🕉☺मेरे हाथों की लकीरें चाहे कुछ भी कहती हो, लेकिन मुझे भरोसा है मेरे हनुमान जी पर☺💜, जो आज सपना है कल वह हकीकत होगा🕉

Hanuman Quotes in Hindi

समस्याएं “बहुत” हैं इस जीवन में
“समाधान” सिर्फ आप हो “हनुमान जी…
एक तरफ मोह है एक तरफ माया,
जो हनुमान जी की शरण में आया वो कभी नही घबराया….❤🌸✨💫
जो जीवन के सुख मे
उन्हें भूल जाते है,
संकट मे उन्हें मेरे हनुमान जी ही याद आते है….❤🌸✨💫
उदास हो अगर तो, थोड़ा रो लीजिए,
अगर ज्यादा उदास हो तो, हनुमान जी की भक्ति कीजिए।
भले ही मूर्ति बन कर बैठा हैं
पर मेरे साथ खड़ा हैं
जब भी संकट आए मुझ पर
मुझसे पहले मेरा हनुमान जी खड़ा हैं…
किसी ने अपना थोड़ा सा
वक्त दिया था मुझे “हनुमान जी”…
मैंने आज भी उसे संभाल के रखा हैं…✍️🖤
हनुमान जी को बहुत से भक्त बालाजी महाराज भी कहते है। हनुमान जी का बालाजी नाम भी बहुत प्यारा लगता है। आपको हनुमान की की बालाजी शायरी भी पढ़नी चाहिए। आपको इस लेख की Hanuman Shayari भी पसंद आई होगी। अगर आप इस पोस्ट की हनुमान शायरी स्टेटस को अपने दोस्तो व रिश्तेदारों के साथ शेयर करते हो तो हम भी भगवान हनुमान जी से प्रार्थना करेंगे कि आपकी हर मनोकामना पूर्ण करे। अगर आप इस लेख की पोस्ट को मंगलवार के दिल अपने WhatsApp Status में लगाते हो तो हनुमान जी आपकी इच्छा की पूर्ति जरूर करेंगे।
यह भी पढ़े :-

Leave a Comment