बहुत अमीर है दया भाभी (दिशा वकानी) संपत्ति और सैलरी जानकर चौंक जायेंगे 😳 | Disha Vakani Lifestyle

Photo of author

By Simplehelp

टीवी का मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 13 सालों से दर्शको के बीच लोकप्रियता बटोर रहा है इस शो की स्टारकास्ट अपनी कॉमिक टाइमिंग और शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर आज भी राज करती है। हालांकि इस शो की लीड एक्ट्रेस दयाबेन यानी कि दिशा वकानी पिछले लंबे समय से शो से गायब है। दरअसल एक्ट्रेस ने 2017 में प्रेगनेंसी के दौरान कुछ समय के लिए छुट्टी ली थी। लेकिन तब से दिशा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में वापसी नहीं की है। आज हम इस लेख में दिशा वकानी की रियल लाइफ के बारे में बात करने वाले हैं। 

दिशा वकानी एक जाना-माना चेहरा

आज टीवी इंडस्ट्री में दिशा वकानी एक जाना-माना चेहरा बन चुकी है। लेकिन उनके लिए यह मुकाम हासिल करना आसान नहीं था। एक वक्त ऐसा भी था जब दिशा वकानी बिना किसी फीस के काम किया करती थी। दिशा वकानी अपने करियर के शुरुआती दिनों में बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। हालाकि इन दिनों दिशा वकानी अपने घर गिरस्ती में व्यस्त है।

दया भाभी (Disha Vakani) Biography, Lifestyle

1978 में गुजरात राज्य के अहमदाबाद जिले में जन्मी दिशा वकानी जी गुजराती थिएटर भी कर चुकी है। उनके पिता भीम वकानी जी गुजराती थिएटर की एक प्रसिद्ध जानी-मानी हस्ती है। जिन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में भी कई रोल निभाए हैं। इसके इलावा आपको बताते चले कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दया भाभी के भाई का किरदार निभाने वाले एक्टर मयूर वकानी जो कि सुंदरलाल का किरदार निभाते हैं। वह रियल लाइफ में भी दिशा वकानी के भाई है। शुरुआती दिनों में दिशा वकानी ने कमल पटेल वर्सज धमल पटेल और लाली लीला जैसे नाटकों में काम किया। हालाकि जब वह मुंबई आई तो उन्हें फिल्मों में काम पाने के लिए कई पापड़ बेलने पड़े। 
साल 1997 में दिशा वकानी की पहली B ग्रैंड फिल्म कमसिन- द अनटच्ड थे। हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। जिसके कारण फिल्म इंडस्ट्री में दिशा को कोई पहचान भी नहीं मिली। दिशा वकानी एक्टर जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती के साथ फूल और आग में भी नजर आ चुकी है इसके अलावा वह ऋतिक रोशन की जोधा अकबर, शाहरुख खान की देवदास और आमिर खान की फिल्म मंगल पांडे सहित और भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। हालाकि उन्हें अब तक वह पहचान नहीं मिली जिसकी वह हकदार थी।

Disha Vakani Net worth 

साल 2002 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने दया भाभी के रोल के लिए दिशा वकानी को अप्रोच किया जिसके बाद दिशा वकानी ने कई सालों तक दया भाभी के किरदार को बखूबी निभाया भी और आज इस सीरियल की वजह से दिशा वकानी को घर-घर में पहचान मिली है। दिशा वकानी ने साल 2015 में चार्टड एकाउंटेंट मयूर से शादी की थी। फिलहाल इनकी एक बेटी भी है और अगर बात करें। दिशा वकानी की संपत्ति की तो फिलहाल वें 37 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन है। उनके पास मुंबई में एक लग्जरी हाउस भी है और उनकी कार कलेक्शन में ऑडी Q7 जैसी कार भी शामिल है। 

Leave a Comment