Dil tuta hua shayari | दिल टूटा हुआ शायरी

Photo of author

By Simplehelp

नमस्कार दिल टूटे हुए आशिकों आपका इस dil tuta hua shayari लेख में स्वागत है। हमने यह लेख अपने सभी दिल टूटे आशिकों के लिए लिखा है। जिस का भी दिल प्यार मोहब्बत इश्क में टूटा है उसे इस लेख की दिल तोड़ने वाली शायरी, दिल टूटा हुआ शायरी, टूटे दिल की शायरी आदि पढ़नी चाहिए। 
यह लेख हमने उन सभी प्रेमियों के बारे में सोचते हुए लिखा है जिन का दिल प्यार में टूटा है। उनकी प्रेमिका ने उनका दिल तोड़ा है। अगर आपकी प्रेमिका ने आपका दिल तोड़ा है तो आपको इस लेख की dil tuta hua shayari, dil todne wali shayari अवश्य ही पढ़नी चाहिए। इस लेख में हमने दिल तोड़ने वाली या टूटे दिल की 100 से भी ज्यादा शायरी लिखी है। 

Dil tuta hua shayari | दिल टूटा हुआ शायरी

Dil tuta hua shayari

जो कभी डरा ही नही मुझे खोने से,
उसे क्या फर्क पड़ेगा 
मेरे होने या ना होने से।  
झुकी आंखों का दर्द नही दिखा 
बस खामोश ज़ुबाँ खता कर गयी !!
और तुम मेरा वो जख्म हो……..
जिसे मेरा यह दिल भरना नहीं चाहता……!!
Dil tuta hua shayari

चुभ गई कई बातें दिल मैं 
इस वजह से दिल टूट गया हमारा।🥲💔 
दिल का जख्म कभी दिखाया नहीं 
दिल तोड़ने वाले का नाम बताया नहीं जाता। 

दिल टूटा हुआ शायरी फोटो

दिल भी दुखता है बहुत 
जब दिल तोड़ने वाला दिखता है मुझे। 
Dil tuta hua shayari

पहले तेरा ध्यान आकर्षित करने के लिए लिखता था। 
अब तुझे भुलाने के लिए लिखता हु। 
दिल से दिल मिलते हैं, जब दिल टूट जाता है 
तो दिल में आग के दीए जल उठते हैं। 
दिल का जख्म कभी दिखाया नहीं 
दिल तोड़ने वाले को पास बुलाया नहीं जाता। 

Dil tuta hua shayari hindi

Dil tuta hua shayari

बड़ी आसानी से दिल लगाए जाता हैं,
दिल टूटने के बाद दिल तोड़ने वाले को कहां भुलाया जाता है।  
दिल जित ले किसी का भी वो नजर हम भी रखते है,
लेकिन हमारा दिल टूटा हुआ है इस लिए हम मोहब्बत नहीं करते है। 
हमारा दिल टूटा है और सर्दी बहुत है। 
यार घर तक छोड़ कर आना, 
हो सके कंबल भी उड़ा देना। 
Dil tuta hua shayari

इश्क़ न होने के दो ही ऐसे तरीके थे,
या दिल ना होता, या फिर तुम ना होते !!
ये दिल उसी पे मरता है
जिसने इस दिल को तोड़ा है। 

Dil tuta hua shayari boy

बेवफा दिल भी ऐसा तोड़ते है 
जो कभी जोड़ नहीं पता है। 
Dil tuta hua shayari

चुभ गई कई बातें दिल मैं 
इन बातों ने ही तो दिल को तोड़ा है। 
बहुत कुछ अपने दिल में दफ्ना
लिया है दिल टूटने के बाद। 💔
लोग दिल का दर्द बन जाते है,
लोग हस्ते हुए दिल तोड़कर साथ छोड़कर चले जाते है। 
Dil tuta hua shayari

मोहब्बत की कहानी में जब ये मोड आते हैं… 
किसी का दिल टूटता है कोई दिल तोड़ आते हैं। 
रो रो के हमारा अपना ऐसा हाल हो गया कि,
हमारा तुटा दिल भी हम पे हँसने लग गया ..

Dil tuta hua shayari on life

*कितना खाली कर जाते हैं….*
*वो जो भीतर रह जाते हैं….*
Dil tuta hua shayari

अचानक ही तो मिले थे हम…
अचानक ही उसने दिल तोड़ दिया। 
काश दिल की हालत तुम जान लेते,
तो तुम मेरा दिल बेरहमी से नहीं तोड़ते। 
दिल की तमन्ना बस अब यही है कि
दिल तोड़ने वाला फिर कभी जिंदगी में ना आए। 
Dil tuta hua shayari

कभी दर्दे दिल की कहानी लिखेंगे ।
दिल कब टूटा, किसने तोड़ा, कैसे टूटा यह सब लिखेंगे। 
तोड़ना टूटे हुये दिल का बुरा होता है.
दिल टूट गया सच्चे प्यार करने वाले के लिए इससे बुरा और क्या ही होता है। 

टूटे दिल dil tuta hua shayari

अर्ज किया है 👈🏻
मत ढूँढो 🧐 मुझे 🙋🏻
दुनिया की तन्हाई में 🥺
दिल टूट चुका है मेरा अपनों की बेवफाई में। 
Dil tuta hua shayari

कभी-कभी दिल करता है 
उन लोगों को बहुत मारूँ
जिन्होंने मेरा दिल तोड़ा है। 
दिल दुखता है यार 
इतना चाहने के बाद भी। 
दिल तोड़ देता है सामने वाला 
इतना चाहने के बाद भी। 
जब आप किसी को 
दिल से पसंद करते हैं तो
उसके द्वारा आपका दिल तोड़ने की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है। 

Dard dil tuta hua shayari

क्या कहें दिल को मेरे 
तुम किस कदर भाते हो..!
तुम ने दिल तोड़ा है फिर भी तुम ही तुम याद आते हो। 
फिर कोई ज़ख़्म मिलेगा 
तैयार रह ए दिल
फिर कोई पास आ रहा है दिल तोड़ने के लिए। 
मै अब जीत भी जाऊं तो 
दिल खुश नहीं होता,
दिल टूटने के बाद इसमें खुशियां बची ही नहीं। 
बदला लेंगे हम तुमसे हर दर्द का,,,
याद रखना, दर्द से तड़पते टूटे 💔दिल की
बददुआ कभी खाली नहीं जाती…!!

Dil tuta hua shayari hindi mein

आकर मेरे पास दिल के करीब,
तुमने दिल तोड़ा है मेरा, तुम्हारी गलती है या फिर
खराब है मेरा नसीब। 
दिल में बसाई थी जिसे 
कभी बड़े सिद्दत से,
उसने ही दिल तोड़ दिया। 
यह मोहब्बत है जनाब
दिल टूट जाता है  
इतना चाहने के बाद भी। 🥲💔

Sad dil tuta hua shayari

अब जो खोया हे …
वो बताए किसको
दिल में जो दर्द है …
वो दिखाए किसको
अपनों ने ही तो दिल तोड़कर 
दर्द दिया है। 
जब जब भरोसे में दिल की जगह दिमाग लगाया गया है अक्सर वो टूटा ही है
अरे बचपन ही ठीक था यार,,,
दांत टुटते थे, पर दिल नही…!!!
इस टूटे दिल की शायरियां आपको पसंद आई है तो आपसे में विनती करता हु कि आपको इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करना चाहिए जिन का भी किसी ने दिल तोड़ा है। वह भी dil tuta hua shayari, दिल तोड़ने वाली शायरी को पढ़ना चाहिए है या अपने WhatsApp Status में लगाना चाहिए है। 

2 thoughts on “Dil tuta hua shayari | दिल टूटा हुआ शायरी”

Leave a Comment